पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार की सुपुत्री बनी डॉक्टर

खबरें शेयर करें

सीमा सरकार के आवास में सम्मान समारोह का आयोजन
दिनेशपुर प्रेस क्लब के साथ-साथ किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर दी शुभकामनाएं संदेश

दिनेशपुर। ऑल इंडिया आयुर्वेद मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस 2025 में उत्तराखंड से जनरल एक सीट पर निशा सरकार का चयन हुआ निशा सरकार का स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ आयुर्वेद के लिए ऋषिकुल आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में चयन हुआ है। इस चयन से दिनेशपुर में खुशी की लहर है। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास पर स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निशा सरकार के घर में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
बता दें निशा सरकार दिनेशपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष काशीपुर हिमांशु सरकार एवं दिनेशपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरपर्सन सीमा सरकार की छोटी पुत्री है।निशा ने 2018 में किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल से इंटर पास किया और उसी साल आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रुड़की से बी ए एम एस में दाखिला लिया। 2024 में बीएएमएस कंप्लीट करके ऑल इंडिया आयुर्वेद मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस की तैयारी की और कड़ी मेहनत के बाद सामान्य वर्ग में उत्तराखंड में केवल एक ही सीट में निशा ने अपना स्थान पक्का किया। उत्तराखंड से तीसरे स्थान पर मेरिट लिस्ट में निशा सरकार ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस खुशी और गर्व के क्षणों में हिमांशु सरकार, सीमा सरकार एवं निशा सरकार को बधाई देने के लिए शहर के वरिष्ठ एवं सामाजिक संगठनों के लोग पहुंचे। जिसमें सबसे पहले किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल जहां निशा सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल एवं इंटर तक पढ़ाई की उनके प्रबंधक सतेंद्र सिंह मांन तथा प्रधानाचार्य जीपी होता व राजकुमार शाह प्रदेश अध्यक्ष बंगाली महासभा भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मंडल, रवि सरकार प्रदेश अध्यक्ष बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति उत्तराखंड, मनोज राय, अनामी विश्वास, विकास सरकार, काजल राय,प्रकाश कोश्यारी मोहन सिंह पानू ,श्याम सिंह ,अमल राय, भावेश हालदार श्रीमती सुनील मिस्त्री प्रभा राय,इति मंडल,उर्मिला राय,प्रमिला मंडल, मीना मंडल,शिरवा ढाली,राधा विशवास, नरेंद्र सिंह कोरंगा, श्याम सुंदर जमुना मंडल,इति पूजा सरकार, बबली सरकार, प्रमोद मंडल तथा प्रभाती मंडल ने उनको मिठाई खिलाते हुए बधाई दी।
बाक्स- दिनेशपुर प्रेस क्लब ने भी दी शुभकामना संदेश।
दिनेशपुर। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के आवास पर पहुंचकर दिनेशपुर प्रेस क्लब के तमाम साथियों ने डॉ निशा सरकार को मिष्ठान खिलाकर उनको शुभकामना संदेश दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रेस क्लब अध्यक्ष दुलाल चक्रवर्ती ने बिटिया को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि डॉ निशा सरकार बुलंदियों की ओर बढ़ते रहें और सफलता उनके इसी तरह कदम चूमती रहे। मैं यह भी आशा करता हूं कि अपनी मेहनत के बूते यह छात्र एक दिन प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रोशन करें। इस मौके पर काजल राय, गौतम सरकार,दिवेन्दु राय, संजीव गाइन, अर्जुन कुमार, प्रकाश अधिकारी,नैनी बढई,कालीपद विशवास व अजय कुमार आदि तमाम मीडिया कर्मी मौजूद रहे।


खबरें शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *